live
S M L

68वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ का टीजर

उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म किसी त्योहार के दिन पर ही रिलीज की जाएगी

Updated On: Dec 13, 2018 08:49 AM IST

Arbind Verma

0
68वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ का टीजर

बुधवार को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का 68वां जन्मदिन था और इस मौके पर उनकी आने वाली तमिल एक्शन फिल्म ‘पेट्टा’ का टीजर भी रिलीज किया गया है. इस टीजर में रजनीकांत दो अवतार में नजर आ रहे हैं. एक में वो मूछों में औव दूसरी में दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं. इस टीजर में रजनीकांत की 1990 के दशक की पुरानी तस्वीर दिखाई गई है.

पेट्टा का टीजर हुआ रिलीज

सुपरस्टार रजनीकांत की एक फिल्म ‘2.0’ का खुमार अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं कि उनकी दूसरी फिल्म ‘पेट्टा’ का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर को रजनीकांत के 68वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है. इसके ऑडियो लॉन्च के मौके पर रजनीकांत ने कहा कि, ‘कार्तिक का कहानियां बयां करने का अंदाज बिल्कुल अलग है. उन्होंने रजनीकांत के असली प्रशंसक की तरह इस फिल्म को निर्देशित किया. पेट्टा 1990 के दशक की मेरी फिल्मों की मजेदार याद की तरह है. कार्तिक ने मुझसे उस तरह काम कराया, जो मैं तीन से चार दशक पहले किया करता था.’

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि, सुपरस्टार रजनीकांत की ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म किसी त्योहार के दिन पर ही रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi