सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है. जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से लेकर अब तक इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नाना पाटेकर टकराते हुए नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था और अब एक बार फिर से इसका एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें हुमा एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.
‘काला’ का पोस्टर हुआ रिलीज
एक बार फिर से ‘काला’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में हुमा कुरैशी नॉन ग्लैमरस किरदार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म के पोस्टर से ही ऐसा लग रहा है कि हुमा इस फिल्म में काफी दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हुमा ने लिखा कि, ‘दमदार किरदार निभाकर ही बतौर एक्टर्स हमें खुशी मिलती है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे जरीना का किरदार निभाने का मौका मिला. थैंक्यू पीए रंजीत इसके लिए और वन एंड ओनली रजनीकांत की ‘काला’ सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज हो रही है.’
The only joy we get as actors is to play living breathing characters .. so blessed to have had the opportunity to play #Zareena Thank you @beemji for this and the one&only @rajinikanth #Kaala coming to theatre near you June 7th #KaalaInHindi @wunderbarfilms @LycaProductions pic.twitter.com/erUYcm2Ck5
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 24, 2018
डॉन के किरदार में हैं रजनीकांत
इस फिल्म में रजनीकांत एक डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं. रजनीकांत फिल्म में एक ऐसे डॉन का रोल प्ले कर रहे हैं, जो लोगों के अधिकारों के लिए लड़ता है. रजनीकांत अपने ही अंदाज में दुश्मनों को धूल चटाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म को एक्टर-प्रोड्यूसर धनुष ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट