साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ कल यानि 7 जून को रिलीज होने वाली है. लेकिन इस फिल्म के साथ विवाद भी गहराता जा रहा है. कावेरी जल विवाद को लेकर दिए रजनीकांत की टिप्पणी को लेकर राज्य में कन्नड़ समर्थित समूहों ने ‘काला’ की रिलीज रोकने की चेतावनी दी है. लेकिन अब इस खबर में एक नया मोड़ आ गया है.
SC ने दी ‘काला’ की रिलीज को हरी झंडी
कावेरी जल विवाद को लेकर दी गई रजनीकांत की टिप्पणी के बाद कन्नड़ समर्थित लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने तो इस फिल्म की रिलीज को रोकने तक की चेतावनी दे दी थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, ‘रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ पर बैन नहीं लगाया जा सकता.’
सीएम कुमारस्वामी ने की थी अपील
मंगलवार को ही कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के वितरकों से कहा था कि वो कर्नाटकवासी होने के नाते फिल्म वितरकों से ये अपील करते हैं कि इस तरह के माहौल में रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ को रिलीज न करें. राज्य सरकार के रूप में मुझे उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वो ‘काला’ के सिनेमाघरों में शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम करे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.