live
S M L

रजनीकांत के सपोर्ट से फैन बना पोस्टर बॉय

सुपरस्टार रजनीकांत की दरियादिली बताते हुए माधी ने कहा है कि रजनी नहीं चाहते कोई उनके पैर छुए

Updated On: Jan 14, 2019 06:40 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
रजनीकांत के सपोर्ट से फैन बना पोस्टर बॉय

अपनी पब्लिसिटी के साथ समाजसेवा करते हुए बहुत से लोगों को तो आप सभी ने देखा होगा।लेकिन दुनिया में अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो बिना किसी पब्लिसिटी या दिखावा किये लोगों की मदद करते हैं।आइए हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत के बारे में बताते है जिन्हें आप सभी उनके अभिनय के लिए तो जानते होंगे लेकिन उनका ये रूप आपने नहीं देखा होगा। जी हाँ कई लोगों को एजुकेशन और मेडिकल सम्बंधित तमाम चीज़ें मुहैया कराने वाले सुपरस्टार रजनीकांत आज देश दुनिया में अपने अभिनय के लिये मशहूर हैं और उनकी इस दरियादिली के लिए वो किसी तरह की पब्लिसिटी करना ज़रूरी नहीं समझते । पिछले कई दशकों से तमाम लोगों की मदद कर चुके रजनीकांत ने अपनी फिल्मों के बैनर और पोस्टर्स डिज़ाइन करने वाले 'माधी' को उन्होंने हर सम्भव मदद देकर अपनी दरियादिली का परिचय दिया।

पिछले दिनों 'माधी' ने एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार और अपने संबंधों के बारे में बताया कि मेरा परिवार बहुत गरीब है,मेरी मां  रजनीकांत के घर में काम करती थीं तब उन्होंने मेरी पढ़ाई का जिम्मा लिया।मेरे दादा जी एक कॉर्पोरेशन वर्कर थे और वे रजनीकांत और जयललिता के घर के आसपास सफाई किया करते थे।कई बार रजनीकांत दादा जी से बात किया करते थे और हमें दीवाली पर नए कपड़े और मिठाइयां दिया करते थे।एक बार रजनीकांत ने दादाजी को परिवार सहित उनके घर  आमंत्रित किया।जब सभी लोग 'आघ्यार' स्थित उनके घर पहुंचे वहां  काफी भीड़ थी और जब वहां सुपरस्टार अपनी बेंज कार से पहुंचे और भीड़ में से उन्हें पहचान लिया और उनके साथ काफी वक़्त बिताया।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi