मुंबई की झोपड़पट्टी से ऑस्कर तक का सफर तय करने वाला बच्चा सन्नी पवार की उम्र अभी सिर्फ 8 साल है. सन्नी ने 'लॉयन' फिल्म में काम किया है, जो इस साल ऑस्कर के नामांकन में 6 नंबर पर थी. 'लायन' ऑस्कर तो नहीं जीत पाई लेकिन सन्नी पवार ने फिल्म में अपने अभिनय से हॉलीवुड में सबका दिल जीत चुके हैं.
Sunny Pawar, child actor who starred in the Hollywood film #Lion, returned to Mumbai after attending #Oscarspic.twitter.com/zXK1gsTVNN
— ANI (@ANI_news) March 1, 2017
बीबीसी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि 'लॉयन' के ऑडिशन के वक्त सन्नी पहली क्लास में पढ़ते थे. फिल्म में उनके को-स्टार 'देव पटेल' और 'निकोल किडमन' ने उनके अभिनय को बहुत तारीफ की है. हॉलीवुड के और भी कई सितारों ने सन्नी के साथ ऑस्कर में तस्वीरें खिंचवाई.
ऑस्कर इवेंट में सूट-बूट पहने सन्नी को रेड कारपेट पर चलते हुए देख उनकी मां आंखें भर आई. उन्होंने बताया सन्नी को बचपन से 'छोटा-भीम' और 'सिंघम' जैसी फिल्में पसंद थी. उन्होंने यह भी बताया कि वो बचपन में कहता था, 'मैं दुनिया पर छा जाना चाहता हूं.'
I am really happy and I really enjoyed attending the #Oscars ceremony: Sunny Pawar,actor upon arrival in Mumbai pic.twitter.com/IcKEJzGLpd
— ANI (@ANI_news) March 1, 2017
आज इतनी छोटी उम्र में इस ऊंचाई तक पहुंचने वाले सन्नी पवार, मुंबई के सांताक्रुज के कलीना इलाके की छोटी चाल में रहते हैं. सन्नी अभी तीसरी क्लास में पढ़ते हैं और वह अंग्रेजी में बात भी नहीं कर पाते.
सन्नी के दादाजी ने 40 साल तक शिवसेना के राजनीति की है. सन्नी अपने दादाजी का लाडला है. उसके पिता पहले एयर इंडिया में कुली का काम कर रहे थे बाद में मुंबई महानगर पालिका में सफाई कर्मचारी का काम करने लगे.
I am speechless, have no words to express my happiness and praise for my son's achievements: Vasu Pawar,Mother #Oscars #lionmovie pic.twitter.com/UJFf6YA57C
— ANI (@ANI_news) March 1, 2017
'लॉयन' की कहानी में सन्नी का किरदार एक ऐसे बच्चे का है, जो अपने माता-पिता से अलग होकर गलती से कोलकाता जाने वाली ट्रेन में बैठ जाता है. जहां एक ऑस्ट्रेलियन दम्पति उसे गोद ले लेते हैं. बाद में वही बच्चा 25 साल की उम्र में वापस अपने मां- पापा को ढूंढने आता है.
सन्नी की उम्र और कहानी से जाहिर है सबको एक बार फिर से 'स्लमडॉग मिलेनियर' फिल्म में अभिनय कर चुके 'रुबीना' और 'अजहर' की याद दिलाएगा.
इस फिल्म की सफलता और लोगों के दिल तक पहुंचने वाले सन्नी की अगली फिल्म का दर्शकों को इंतजार रहेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.