बिग बॉस में 21 नवंबर का दिन हल्का फुल्का ही रहा. करण और लोकेश के जाने के बाद शायद सभी लड़ाई-लड़ाई माफ़ कर देने के मूड में लग रहे थे. हमेशा आपस में भिड़े रहने वाले मनवीर, मनु औऱ रोहन इस बार आपस में हंस बोल रहे थे. देख कर थोड़ी देर यकीन तो नहीं हुआ लेकिन यकीन करना पड़ा.
हालांकि यहां पर भी उनके टारगेट पर स्वामीजी ही थे. तीनों बार-बार स्वामीजी से कंट्रोल करने को कह रहे थे.
नाश्ते के समय एक उलटफेर दिखाई दिया. जहां कैप्टन रोहन के कहने पर बानी को ये बुरा लगा कि उसे नाश्ते में एक और ऑप्शन बनाने को कहा गया. हालांकि गौरव ने इस सिचुएशन को संभाल लिया.
अब बारी आई सनी लियोनी के दिए टास्क की, जहां उन्होंने घर वालों को ऐसे वीडियो बनाने को कहा, जिसमें वायरल हो जाने के हर गुण मौजूद हों. इस काम के लिए घर में दो ग्रुप बनाए गए. एक की कैप्टन बानी थी और दूसरे ग्रुप की कैप्टन लोपा को बनाया गया.
इस टास्क में घरवालों ने फनी वीडियो बनाए. एक तरफ़ लोपा की टीम में रोहन, मनु, मोना और ओम स्वामी थे. वहीं बानी की टीम में राहुल, गौरव, नीतिभा और मनवीर शामिल थे.
इस 3 मिनट के वीडियो को सनी लियोनी जज करने वाली है. इस टास्क में जिसकी टीम हारेगी, उसके सदस्यों का नाम एविक्शन लिस्ट में अपने आप शामिल हो जाएगा. ज़ाहिर है दोनों टीमें अपने बेस्ट देना चाहेंगी.
इसमें बानी की टीम ने अमिताभ बच्चन की फ़िल्म दीवार का सीन रीक्रिएट किया. जहां गौरव अमिताभ बने और शशि के रोल के लिए मनवीर आए और इन दोनों की मां का रोल निभाया बानी ने.
लोपा की टीम से रोहन और मनु आगे आए. इन दोनों को पोल डांस करके लोपा को इंप्रेस करना था. दोनों डांस करने लगे और इस बीच लोपा इनके कपड़े ले भागी. ये स्टाइल लोग पहले भी देख चुके हैं लेकिन स्पेशल गेस्ट के रूप में सनी को ये शो बड़ा फनी लगा. ख़ास तौर पर लोपा का यूं इन दोनों को डांस करता देख इनके कपड़े ले कर भाग जाना.
शाम को घरवालों ने रोती हुई मोनालिसा को हंसने का कारण दे दिया. मोना क़ाफ़ी समय से रोए जा रही थी. ऐसे में मनु ने टिशू पेपर से मोना के लिए गार्डन में हैप्पी बर्थ डे लिख दिया. खास बात ये कि इस सेलिब्रेशन के बारे में सबको नहीं पता था. फिर भी एक बार बुलाने पर सभी लोग आ गए.
अगले एपिसोड में कुछ और भी बोल्ड बातों की उम्मीद लगा सकते हैं क्योंकि इस बार इस में बानी और गौरव की बातें सिर्फ़ बातें बन कर नहीं आने वाली हैं. और तो और सन्यासी बाबा जी के जुबान से कई अनोखे शब्द निकलते देखे जाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.