सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने आज फादर्स-डे के मौके पर अपनी, सनी और बेटी निशा की एक प्यारी सी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस फोटो में सनी और निशा न्यूड नजर आ रहे हैं वहीं डेनियल पार्शियली न्यूड नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को पोस्ट करके डेनियल ने लिखा, “आज फादर्स-डे है. ये सबसे सर्वोत्तम प्रेम है जो आप सोच सकते हो. धन्यवाद सनी लियोनी निशा कौर से मिलाने के लिए और हम दोनों से प्रेम करने के लिए. आप हमेशा से वही रहोगी जिसे सबसे बेहतर चीज़ें पता होती हैं. वो मेरी सब कुछ हैं और उसने मेरा दिल जीत लिया है.”
इस पोस्ट के जरिए डेनियल अपने, सनी और निशा के पवित्र रिश्ते को दर्शाना चाहते थे. ये फोटोज भी एक डिसेंट फोटोशूट के नजर आ रहे हैं. लेकिन इन फोटोज को देखने के बाद लोगों ने सनी और डेनियल को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कुछ यूजर्स ने ट्रोल करने की हद पार करते हुए सनी, डेनियल और उनकी बेटी के बीच रिश्ते पर भी सवाल उठा दिए और ये भी कहा कि एक मां को अपने बच्चे के सामने इस तरह से कपड़े नहीं पहनना चाहिए. दुख की बात ये है की किसी को नीचा दिखाने को होड़ में कई बार यूजर्स सबसे निचले स्तर तक भी गिरने से बाज नहीं आते हैं.
दूसरी ओर सनी ने भी फादर्स-डे के मौके पर अपने फैमिली के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है.
हालांकि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के काम कर रही थी.
गुरुवार को हुए पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
पुलवामा हमले में शहीद हुए इस जवान के कोई बच्चा नहीं है जिस वजह से कोई जॉब करने वाला नहीं है