कई कलाकारों पर फिल्म बनने के बाद अब सनी लियोनी की बायोपिक बनने जा रही है. बावजूद इसके कि वो न ही अच्छी अभिनेत्री मानी जाती हैं और न ही उनकी कोई भी ऐसी फिल्म है जिसे लोग एक साथ घर पर देख सकें. फिर भी वो एक बहुचर्चित अदाकाराओं में शुमार हैं. अब बायोपिक का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है.
सनी की बायोपिक का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
बॉलीवुड में अपना नाम बना चुकीं अभिनेत्री सनी लियोनी का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है. बॉलीवुड में नाम बनाने से पहले ही सनी ने पॉर्न इंडस्ट्री के बूते अपनी पहचान बना चुकी थीं. सनी लियोनी का असली नाम करणजीत कौर है. सनी की ये बायोपिक फिल्म 16 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. 40 सेकंड के इस मोशन पोस्टर में सनी की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है. इस मोशन पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए सनी ने लिखा है कि, ‘मेरी जिंदगी जल्द एक खुली किताब होगी...करणजीत कौर से सनी लियोनी तक की मेरी यात्रा का प्रीमियर 16 जुलाई को हो रहा है.’
My life will soon be an open book! My journey from #KarenjitKaur to @sunnyleone premieres on 16th July 2018 only on @ZEE5India - https://t.co/LiOTTxjreZ #ZEE5Originals #KarenjitKaurOnZEE5 @namahpictures @freshlimefilms pic.twitter.com/lzk6ixJMm0
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 1, 2018
इंडस्ट्री ने सनी को अपनाया
सनी लियोनी को ज्यादातर लोगों ने ‘बिग बॉस’ के जरिए जाना. इसके बाद ही उन्हें महेश भट्ट ने फिल्म ऑफर की थी. सनी की ये बायोपिक जी5 पर रिलीज होने जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.