live
S M L

इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाएंगे सनी देओल, 25 साल बाद होगा अमिताभ से सामना

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगे

Updated On: Feb 08, 2019 10:24 AM IST

Arbind Verma

0
इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाएंगे सनी देओल, 25 साल बाद होगा अमिताभ से सामना

साल 2002 में आई फिल्म ‘आंखें’ के सीक्वल को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है. हालांकि, फिल्म को लेकर केवल इस तरह की खबरें ही चल रही थीं. फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर भी कोई खबरें सामने नहीं आई थीं लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

सनी देओल आएंगे फिल्म में नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने हाल ही में ये खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और वो जल्द ही इसकी स्टार कास्ट को फाइनल करेंगे. लेकिन अब जो ताजा जानकारी आ रही है, वो ये है कि इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाने के लिए सनी देओल को अप्रोच किया गया है.

25 साल बाद अमिताभ संग आएंगे नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर ये बात सच साबित होती है तो सनी देओल तकरीबन 25 साल बाद अमिताभ बच्च के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. दोनों आखिरी बार फिल्म ‘इंसानियत’ में नजर आए थे. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सनी को फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi