live
S M L

Pal Pal Dil Ke Paas: सनी देओल अपने बेटे के अपोजिट करेंगे इस नई एक्ट्रेस को लॉन्च!

सनी देओल ने अपने बेटे करन देओल को साल 2019 में लॉन्च करने का मन बना चुके हैं

Updated On: Jan 07, 2019 08:20 AM IST

Arbind Verma

0
Pal Pal Dil Ke Paas: सनी देओल अपने बेटे के अपोजिट करेंगे इस नई एक्ट्रेस को लॉन्च!

दूसरे सितारों और प्रोड्यूसर्स की तर्ज पर अब सनी देओल ने भी अपने बेटे करन देओल को खुद ही लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की शूटिंग साल 2017 से ही चल रही है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की कोशिश सनी देओल कर रहे हैं और इसके लिए वो अपनी पूरी मेहनत झोंक रहे हैं. लेकिन एक और खबर उनकी इस फिल्म से जुड़ी सामने आ रही है.

करन के अपोजिट नजर आएंगी साहेर

सनी देओल तो अपने बेटे करन देओल को बॉलीवुड में लॉन्च करने ही वाले हैं लेकिन करन के अपोजिट कौन सी अभिनेत्री होंगी इस पर संशय था पर अब वो भी खत्म हो गया है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि सनी देओल की इस फिल्म में करन के अपोजिट नई अभिनेत्री साहेर बाम्बा नजर आने वाली हैं. सनी देओल करन के अपोजिट साहेर को कास्ट करने वाले हैं.

2019 में करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च

सनी देओल ने अपने बेटे करन देओल को साल 2019 में लॉन्च करने का मन बना चुके हैं. बता दें कि, साहेर बाम्बा का कोई भी फिल्म बैकग्राउंड नहीं है. साहेर शिमला से ताल्लुक रखती हैं और मुंबई में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सनी की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi