4 दिनों बाद यानी 8 दिसंबर को बॉलीवुड के हैंडसम हंक के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 83वां जन्मदिन है. ऐसे में उनके बेटे सनी देओल उन्हें एक खास तरह का तोहफा देने की प्लानिंग कर रहे हैं. सनी देओल अपने पिता से बेहद करीब हैं ये सभी जानते हैं. हालांकि, वो बहुत ही शर्मीले किस्म के इंसान हैं जिसके बारे में धर्मेंद्र ने खुद कई इंटरव्यूज में भी कहा है.
बना रहे हैं डॉक्यु-ड्रामा
सनी देओल अपने पिता के 83वें जन्मदिन पर तोहफा देने के लिए धर्मेंद्र की जीवनी पर एक किताब और डॉक्यु-ड्रामा बना रहे हैं. इनमें धर्मेंद्र के बचपन से लेकर उनके सफल हीरो बनने तक के सफर के साथ उनके अब तक के जीवन की कहानी को समाहित किया जाएगा. स्पॉटबॉय के मुताबिक, सनी ने कहा है कि ‘पापा के जीवन पर आधारित एक किताब और एक वृत्तचित्र पर काम चल रहा है. उन्हें अपनी फिल्मों की छोटी से छोटी बात, अपने जीवन में जिन लोगों से वो मिले और फिल्म स्टार बनने के लिए मुंबई आने से पहले पंजाब में उन्होंने जो जीवन जिया वो सब याद है.’
And here's an adorable flashback of our 'Yamla, Pagla and Deewana' together! #FlashbackFriday Have you booked your tickets for #YPDPhirSe yet? https://t.co/kdfNUtBcXQ@aapkadharam @iamsunnydeol @thedeol @kriti_official @penmovies @jayantilalgada @saregamaglobal @SohamRockstrEnt pic.twitter.com/jGff3SQYuf
— Yamla Pagla Deewana: Phir Se (@ypdphirse) August 31, 2018
टीम कर रही है काम
सनी ने आगे कहा कि, ‘उनकी अब तक की जीवन यात्रा का वृत्तचित्र बनाने के लिए एक टीम उनसे और उनसे जुड़े लोगों के साथ बातचीत कर रही है.’ इसी के साथ एक टीम उनकी किताब पर भी काम कर रही है, जिसमें उनके जीवन के किस्से, फिल्म के सेट से उनकी पुरानी तस्वीरें और उनकी उपलब्धियां शामिल होंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.