कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच गहमागहमी की खबरें सामने आई थी. इसके बाद से सुनील ग्रोवर ने 'द कपिल शर्मा शो' से अपना नाता तोड़ लिया.
कपिल और सुनील के बीच हुए झगड़े के सुर्खियों में आने के बाद से ही एक सवाल जो हर एक कपिल शर्मा शो के फैन के मन में था, वो ये था कि क्या सुनील ग्रोवर दोबारा शो का हिस्सा बनेंगे.
हालांकि अभी तक ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इन सभी अटकलों के बीच सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए अपने मन की बात कहने की कोशिश की है.
सुनील ने अपने दिल का हाल बयान करते हुए ट्वीट किया, 'मैं अपने लिए लोगों का इतना प्यार देख अभिभूत हैं. मैं आपके प्यार के बिना कुछ भी नहीं हूं. मेरी पहचान आपके प्यार की वजह से ही है. इससे मेरा दिल भर गया है और नफरत के लिए कोई जगह नहीं बची है. मैं अपने आप को अच्छे काम और अच्छे लोगों के प्रति समर्पित करना चाहता हूं. इस सब के बावजूद सुनील के ट्वीट को देखते हुए ये माना जा सकता है कि कपिल के साथ हुए झगड़े को लेकर वह अभी भी परेशान हैं.'
Love only. pic.twitter.com/cJ7kRfGNBj
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 27, 2017
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह नर्वस महसूस कर रहे हैं, लेकिन अपने बेटे मोहन का मासूम चेहरा देख मुझे मुस्कुराने की वजह मिलती है और इससे मुझे महसूस होता है कि चाहे कुछ भी हो, आने वाला कल बेहतर होगा.
रवींद्र रेड्डी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए फैसले के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था
गवाह, हामिद लाला मर्डर केस में तुलसी प्रजापति का वकील रह चुका है, प्रजापति को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था
भारत सरकार पान और तंबाकू के दाग को साफ कराने के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है
यूपी के सीतापुर में एक बाप ने अपनी ही बेटी को अपने दोस्तों को 'गिफ्ट' के रूप में सौंपकर उसका गैंगरेप करवाया
2006 में प्रति 1 लाख दलितों पर 16.3 का अपराध आंकड़ा था, जो 2016 में बढ़कर 20.3 हुआ है