लगता है कॉमेडी की दुनिया के दो धुरंधरों कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई जल्द खत्म होने वाली नहीं है. दोनों के बीच पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में जो लड़ाई हुई वो खत्म होना तो दूर और बढ़ती ही जा रही है. जैसा कि हमने आपको बताया था कि कैसे सुनील ग्रोवर ने एक फैन को जवाब देते हुए एक ट्वीट करते हुए ये खुलासा किया था कि उन्हें कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' में आने का न्योता ही नहीं मिला.
सुनील ने ट्वीट करते हुए बताया कि वो शो में काम करने को लेकर इच्छुक थे. उन्होंने काफी समय तक ऑफर का इंतजार किया पर शो मेकर्स की तरफ से उनके पास किसी की भी कोई कॉल नहीं आई. इसके बाद उन्होंने दूसरे शो में काम करने की हामी भर दी.
Bhai aap jaise kuch aur log bhi mujhse same poochte hain. Lekin mujhe iss show ke liye KOI call nahin aaya. Mera phone number bhi same hai. Intezar kar Ke ab maine kuch aur sign kar liya kal. Aap logon ki duaon se ek achhe project Ke sath juda hoon. Jaldi aapke samne Aata hoon https://t.co/t6n04SxtMK
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 16, 2018
कपिल ने सुनील को बताया झूठा
इस ट्वीट को पढ़ते ही कपिल ने जवाब दिया कि सुनील पाजी मैंने आपको 100 बार फोन किया, दोबार आपके घर गया. लेकिन इवेंट में बिजी होने की वजह से आप कभी नहीं मिले. अच्छा होगा पाजी आप ये अफवाह नहीं फैलाएं कि मैंने आपको फोन नहीं किया.
Paji I called u more then 100 times n came to ur house to meet u twice .. every time u were out for some show n all .. pls don’t spread rumors that I didn’t call u.
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 17, 2018
कपिल ने कहा कि तकलीफ होती है जब आप किसी के प्रति अपना प्यार दिखाओ और वो लगातार नजरंदाज करे. साथ ही आपके नाम पर अपना फेम कमाना चाहे. उन्हें बोलना था तो एक साल बाद क्यों बात कर रहे हैं. अच्छा होता पहले बोलते.
Yes .. he is lying .. I called him 100 times n sent my people to his home .. even I went to his home to meet him for the show .. but now I will not let anybody take any advantage on my name .. enough is enough
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 17, 2018
फिर कपिल ने लिखा 'मुझे उसका सहयोग नहीं चाहिए, लेकिन कम से कम अफवाह फैलाना बंद करें'.
Don’t want his support .. but at least he should not spread rumors.. m tired of all this.
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 17, 2018
इसके बाद कपिल ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि कभी कभी गुस्से वाला अवतार लेना पड़ता है वरना लोग आपका एडवांटेज लेने लगते हैं
Hahaha.. nahi mere bhai .. kabhi kabhi bolna hi padta hai.. nahi to log bahut advantage le jaate hain..
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 17, 2018
एक और ट्वीट में कपिल ने कहा अब साड़ी बात ट्विटर पर होगी
Ab saari baat Twitter pe hogi.. nothing personal .. bahut ho gya
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 17, 2018
सुनील ने दिया करारा जवाब
इसके बाद सुनील ने ट्वीट कर लिखा कि अब सभी लोग जानते हैं कि मैं आपके शो में क्यों वापसी नहीं कर रहा हूं. मैं आपके नए शो कि बात नहीं कर रहा हूं. आप पुराने किस्से का रोना रो रहे हैं. मैं एक साल तक नहीं बोला क्योंकि आपकी बदतमीजी सामने आती ताकि आपकी गरिमा बनी रहे.बहुत अच्छा काम किया है हमने साथ. अभी भी फालतू नहीं बोलूंगा. ध्यान से पढ़ो. मैं आपके नए शो की बात कर रहा हूं, पुराने शो की नहीं.तुम एक अच्छे कॉमेडियन हो ये बात सब जानते हैं. अपना ध्यान रखो, किडनी दो और लीवर एक ही होते हैं. मैं फिर से अपनी बात दोहराना चाहूंगा कि मैं पुराने शो की नहीं नए शो पर वापसी की बात कर रहा था. नए शो के लिए बहुत शुभकामनाएं.
@KapilSharmaK9 pic.twitter.com/nUUK1L0TfZ
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 18, 2018
सुनील ने यहां अपने ट्वीट से कपिल के शराब पीने की आदत और उसकी वजह से हुई खराब तबियत की ओर साफ इशारा किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.