live
S M L

Viral Video: सपना चौधरी के साथ सुनील ग्रोवर ने किया ''तेरी आंख्या..''जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल

सपना के साथ यहां शो की कलाकार सुगंधा मिश्रा ने भी जमकर डांस किया जो कमाल का था. वहीं सुगंधा मिश्रा ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है

Updated On: Jan 31, 2019 07:14 PM IST

Ankur Tripathi

0
Viral Video: सपना चौधरी के साथ सुनील ग्रोवर ने किया ''तेरी आंख्या..''जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस 11 फेम हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी इन दिनों महज हरियाणा में ही नहीं पूरे भारत में धूम मचा रही हैं. जहां उनके स्टेज शो इस वक्त पूरे भारत में हो रहे हैं. ऐसे में सपना हाल ही में कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर के शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ पर आईं थीं. जहां उन्होंने सुनील के साथ अपने सुपरहिट गाने “तेरी आंख्या का यो काजल..” पर जमकर डांस किया.

शो के दौरान सुनील ग्रोवर ने खुद सपना से डांस करने की फरमाइश की और सबने मिलकर डांस किया. आपको बता दें, सपना यहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आईं थी. लेकिन जैसे ही सपना का यह गाना सेट पर बजा सभी झूम उठे और सभी ने जमकर डांस किया. ऐसे में यह वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. जहां सपना के फैन्स इस खूब पसंद कर रहे हैं.

View this post on Instagram

#Repost #epic #dancemoment with talented @itssapnachoudhary #kanpurwalekhuranas #comingsoon

A post shared by Sugandha Mishra (@sugandhamishra23) on

[ यह भी पढ़ें: Promotion: अनिल, सोनम, राजकुमार ने अलग अंदाज में प्रमोट की अपनी फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा '' ]

सपना के साथ यहां शो की कलाकार सुगंधा मिश्रा ने भी जमकर डांस किया जो कमाल का था. वहीं सुगंधा मिश्रा ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. सपने ने भी सुनील के शो की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

View this post on Instagram

love you kurana's .......! #event #realityshows #teriaakhyakayokajal #talent #desiqueen

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi