लगता है कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में जो झगड़ा हुआ उसकी तपिश लम्बे समय तक दोनों के पीछे साये की तरह साथ बनी रहेगी. जैसा कि हमने आपको कल ही एक खबर बतायी थी.
जिसमें टीआरपी की रेस में सलमान खान के साथ सुनील ग्रोवर का शो 'सुपरनाइट विथ ट्यूबलाइट' कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' से पिछड़ा हुआ दिखायी दिया था.
अब हमारी ये खबर हर तरफ चर्चा का केंद्र बनी हुयी है.
आम दर्शक भी टीआरपी की रेस में कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर के पिछड़ने की खबर पर नजर बनाये हुए हैं.
कीकू ने किया सुनील एंड कंपनी को नाराज
इसी बीच कीकू शारदा ने ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिससे सुनील ग्रोवर और अली असगर नाराज बताये जा रहे हैं.
दरअसल ट्विटर पर एक फैन ने दोनों शोज की रेटिंग कीकू के साथ ट्विटर पर शेयर की थी.
जिसमें उसने लिखा था 'बार्क रेटिंग्स वीक 25: द कपिल शर्मा शो 2.0 (अर्बन), सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट 1.7 (अर्बन)’
जिसके जवाब में कीकू ने लिखा है, ‘गॉड इज काइंड’ यानी ऊपर वाला दयालु है'.
आप भी देखिये कीकू और उनके एक फैन के बीच के ट्वीट्स जिसकी वजह से विवाद हुआ
BARC Ratings Week 25; #TheKapilSharmaShow 2.0 (Urban) #SuperNightWithTubelight 1.7 (Urban).
— JITENDRATKSS (@JITENDRAm18) June 29, 2017
God is kind https://t.co/Nsb5pCS7Nt
— kiku sharda (@kikusharda) June 29, 2017
कीकू के इसी ट्वीट से सुनील, अली और सुगंधा नाराज हो गए हैं.
इन लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि कीकू कभी ऐसा ट्वीट करेंगे क्योंकि कीकू उनके साथ कपिल ने जो बदसलूकी की थी उसके गवाह थे.
सुनील को कीकू से नाराजगी इसलिए भी है क्योंकि कपिल के शो को छोड़ने के बाद भी उनके और कीकू के सम्बन्ध अच्छे थे.
सुनील ने कीकू के साथ कपिल के शो को अलविदा कहने के बाद भी लाइव शो किया था.
सुनील एंड टीम से जुड़े एक सदस्य का मानना है कि ‘सुनील और अली को लगता है कि दोनों शोज में किसी प्रकार की तुलना नहीं हो सकती है.
सुनील का शो पहले रविवार को ऑन एयर होना था लेकिन आखिरी समय पर इस शो को भारत-पाक के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की वजह से पहले ऑन-एयर किया गया.
साथ ही इस स्पेशल शो का प्रमोशन भी बहुत कम किया गया था.
इसके साथ ही शो को जो स्लॉट दिया गया था वो लेट नाइट का था न कि कपिल के शो की तरह प्राइम टाइम पर.
इन सारी बातों के बाबजूद हमें अच्छी खासी रेटिंग मिली है जिससे सोनी चैनल के लोग भी खुश हैं ’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.