द कपिल शर्मा शो से नाता तोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर लगातार लाइव कॉमेडी शोज कर रहे हैं. सुनील के साथ कपिल के शो को छोड़ कर आए अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी इन लाइव शोज में दिखाई देते हैं. और अब सुनील और सुगंधा मिश्रा को चेक गणराज्य के प्राग में अनु मलिक के साथ देखा गया है.
सुनील और सुगंधा प्राग में लाइव शो करेंगे
सुनील अपने अगले लाइव शो के लिए प्राग गए हैं और जल्द ही वो विदेश में अपने कॉमिक टाइमिंग का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को हंसाते हुए दिखाई देंगे. सुनील का साथ देने के लिए इस बार सुगंधा भी यहां आयी हैं जो अपनी गायकी और गजब की कॉमेडी की लिए मशहूर हैं. गायिका और कॉमेडियन सुगंधा ने सुनील और अनु मालिक के साथ अपनी पिक्चर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
आप भी देखिये सुनील, सुगंधा और अनु मालिक की ये पिक्चर
सुनील ग्रोवर लेकर आ रहे हैं अपना नया शो
सुनील ग्रोवर को कपिल के शो पर डॉ.मशहूर गुलाटी की भूमिका में जबरदस्त सफलता मिली और इस किरदार ने सुनील को हर घर का हिस्सा बना दिया. ऑस्ट्रेलिया के शो से लौटते समय कपिल और सुनील में झगड़ा हो गया था,जिसके बाद सुनील ने द कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया था.सुनील के कपिल के शो को छोड़ने के बाद से ही उनके नए शो के आने की खबरें उड़ रही हैं.बताया जा रहा है कि सुनील अपने साथी कॉमेडियंस के साथ बहुत जल्द सोनी टीवी पर ही नया शो लेकर आ रहे हैं.यहां तक की सलमान खान ने भी सुनील और उनकी टीम के साथ सोनी टीवी के लिए स्पेशल 2 घंटे का 'ट्यूबलाइट' स्पेशल शो शूट किया है.
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है