live
S M L

OMG : कपिल के बाद अब उनकी गर्लफ्रेंड भी हुई बेहोश, किया गया हॉस्पिटल में भर्ती

सुमोना चक्रवर्ती सेट पर लगतार शूटिंग की वजह से बेहोश हो गईं

Updated On: Oct 27, 2017 08:23 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG : कपिल के बाद अब उनकी गर्लफ्रेंड भी हुई बेहोश, किया गया हॉस्पिटल में भर्ती

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में उनकी गर्लफ्रेंड सरला का रोले निभाने वाली क्यूट गर्ल सुमोना चक्रवर्ती आजकल कलर्स टीवी के डिटेक्टिव शो 'देव' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन अब ऐसी शॉकिंग खबर सामने आ रही है जिससे उनके चाहने वालों को झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि सेट पर रिपोर्ट करते हुए वो अचानक से बेहोश हो गईं. बताया जा रहा है कि मुंबई के मड आइलैंड स्थित सेट पर जाते हुए सुमोना बेहोश हो गईं. एक सूत्र के हवाले से पता चला है शो की लगातार शूटिंग की वजह से सुमोना की तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Sumona Chakravarti

devan

शो में सुमोना के को-स्टार आशीष चौधरी ने अपने एक बयान में बताया कि "सुमोना की तबियत पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रही थी. फिर भी वो अपनी तबियत को नजरअंदाज करते हुए लगातार शूटिंग कर रही थी. वो एक समर्पित अभिनेत्री हैं उनकी प्रंशसा की जाए कम है. हमारा शो नार्मल शो नहीं है. बिना एसी के खुले माहौल में तेज तापमान में शूटिंग करनी पड़ती है.

वैसे खबर आई है कि सुमोना अब अस्पताल से बाहर आ गई है और घर पर आराम कर रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi