live
S M L

PHOTOS : शाहरुख की बेटी सुहाना किसके साथ गई थी पिक्चर देखने?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है

Updated On: Oct 22, 2017 06:04 PM IST

Akash Jaiswal

0
PHOTOS : शाहरुख की बेटी सुहाना किसके साथ गई थी पिक्चर देखने?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान कल अंधेरी के पीवीआर जुहू थिएटर के पास मीडिया द्वारा क्लिक की गई. कुछ ही देर में उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई.

DSC_0128

जाहिर सी बात है कि वो यहां मूवी देखने के लिए आई थीं? लेकिन उनके साथ ये दो लड़कियां कौन है? क्या इन्हें पहले भी कभी सुहाना के साथ देखा गया है?

DSC_0129

बता दें कि ये लडकियां कोई और नहीं बल्कि चंकी पांडे की बेटी आहाना पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया है.

DSC_0131

ये दोनों ही सुहाना की अच्छी दोस्त हैं और इस फेस्टिव सीजन में ये सभी एक साथ फिल्म देखने के लिए आए थे.

एक तरफ जहां आहाना और शनाया मीडिया के सामने एक दम कम्फर्टेबल थीं वहीं सुहाना मीडिया को देख वहां से फौरन निकल गईं.

DSC_0142

इससे पहले भी कई बार सुहाना इस लोकेशन पर मीडिया द्वारा स्नेप की जा चुकी हैं. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सोशल मीडिया पर सुहाना की काफी फैन फॉलोविंग है और आए दिन उनकी ऐसी कई फोटोज वायरल भी होती रहती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi