live
S M L

जैकलीन के अपार्टमेंट को गौरी खान ने दिया शानदार टच, इंस्टाग्राम पर शेयर की पिक्चर

पेशे से इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान बॉलीवुड में अपने इंटीरियर डिजाइनिंग स्किल्स के लिए पॉपुलर हैं

Updated On: Jun 16, 2018 02:02 PM IST

Akash Jaiswal

0
जैकलीन के अपार्टमेंट को गौरी खान ने दिया शानदार टच, इंस्टाग्राम पर शेयर की पिक्चर

शाहरुख खान की इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान ने हाल ही में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज का मुंबई स्थित अपार्टमेंट रीडिजाइन किया है. गौरी ने जैकलीन को उनके फ्लैट को एक खूबसूरत टच देने में उनकी मदद की है. घर की सजावट का काम पूरा होने के बाद गौरी ने जैकलीन के साथ अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

गौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैकलीन के साथ कुछ फोटोज शेयर करके लिखा, “जैकलीन, आपके साथ आपके अपार्टमेंट के लिए काम करना बेहद बेहतरीन अनुभव था. वहां वाकई सकारात्मक ऊर्जा मौजूद है.”

Was a great experience working with you @jacquelinef143 for your apartment ... such a great vibe and such positive energy! Just as one can change up our own look by pairing up our outfits with different shoes, bags, scarves, belts, etc. Our home can get a make over too, by using cushions, wall papers , some funky art work. ..an important style complement, that are striking and visible, when decorating.

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

आपको बता दें कि गौरी बॉलीवुड सेलेब्स के बीच अपने इंटीरियर डिजाइनिंग स्किल्स के चलते काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना स्टोर लॉन्च किया जिसमें अब तक कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स अपनी हाजरी लगा चुके हैं.

आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले गौरी ने लंदन में अपनी बेटी सुहाना खान का 18वां जन्मदिन मनाया जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi