live
S M L

OMG: सुदेश बेरी को शूटिंग के दौरान लगी चोट, पढ़ें

सुदेश हमेशा से एक्टिंग के लिए सबसे आगे होते है , वह मानते है की उनके फैन्स के प्यार और उनके आशीर्वाद के कारन वह एक साथ दो सीरियल्स और भी एक ही दिन में दो रुपहले जिन्दगी जी रहे हैं

Updated On: Jan 29, 2019 08:05 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG: सुदेश बेरी को शूटिंग के दौरान लगी चोट, पढ़ें

'घायल', 'वंश', 'आर्मी', 'रेफ्यूजी', 'एलओसी कारगिल' समेत 43 फिल्मों और दूरदर्शन के मशहूर टीवी सीरियल 'सुराग' से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सुदेश बेरी को कोई पहचान की जरुरत नहीं है. वह बॉलीवुड के साथ साथ टेलीविजन के रुपहले पर्दे पर भी अपना कमाल दिखा रहे है, उन्होंने महाभरत, अगले जन्म मुझे बिटिया ही कीजो, देवों के देव महादेव, सिया के राम, बेगुसराई जैसे कई टीवी सीरीज में नजर आ चुके हैं, और अभी वहमुस्कान और सक्ति- अस्तित्व एक एहसास की में मुखिया भूमिका में नजर आ रहे है.

WhatsApp Image 2019-01-29 at 7.00.42 PM

 

आपको बता दे की वह हमेशा से एक्टिंग के लिए सबसे आगे होते है , वह मानते है की उनके फैन्स के प्यार और उनके आशीर्वाद के कारन वह एक साथ दो सीरियल्स और भी एक ही दिन में दो रुपहले जिन्दगी जी रहे हैं, इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है, वैसे ही हाल ही में जब वह सीरियल सक्ति की शूटिंग कर रहे ते तभी दौड़ ते दौड़ ते उनके पैरों में मोच आगयी जिसके बाद वह कुछ पल के लिए अपने पैरों को आराम दे कर फिर से अपनी शूटिंग शुरू कर चुके थे, प्रोडक्शन के मना करने के बाबजूद भी सुदेश बेरी ने फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए कहा और फिर से अपने काम पर लग गए , सुदेश बेरी कहते है की शूटिंग के दौरान ऐसी छोटी मोती चोटे आती रहती हैं, लेकिन जब बात अभिनय की आती है तो मुझे कुछ और नहीं सूझता है, अगर मुझे एक साथ पांच शोज भी करनी पड़ी तोह में वह खुशी से करूंगा .

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi