बॉक्स ऑफिस पर अपनी बेहतरीन कमाई कर रही फिल्म 'स्त्री' अब बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. जी हां राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री" को रिलीज होकर 13 दिन गुजर चुके हैं लेकिन फिल्म की कमाई में बढ़त अभी भी जारी है. फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बुधवार को यानी रिलीज के 13वें दिन 2.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म की अबतक की कुल कमाई 91.77 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.
इस शानदार कमाई के बाद इस फिल्म ने 4 नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं.
1. यह फिल्म श्रद्धा कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. आशिकी 2 ने कुल 78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
2. राजकुमार राव की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म है 'स्त्री'. राजकुमार राव ने बड़े छोटे रोल के साथ अपना करियर शुरू किया था लेकिन आज वो बॉलीवुड के जाने माने सितारे हैं.
3. फिल्म 'स्त्री' का बजट 30 करोड़ बताया गया था जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का मुनावा कमाया है. ऐसे में अब यह फिल्म 2018 की 6 बड़ी फिल्मों में भी शामिल हो चुकी है.
4. आपको बता दें इस फिल्म को महज 40 दिन में शूट किया गया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. हाल ही में इस बात का खुलसा राजकुमार राव ने किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.