राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी धमाल मचा रही है जबकि इस फिल्म की रिलीज के बाद कई दूसरी फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं लेकिन सबको पछाड़ते हुए ये फिल्म नित नए कारनामे करती जा रही है. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ भी अच्छा कलेक्शन कर रही है लेकिन इसका कोई असर ‘स्त्री’ पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा.
अब तक कमा चुकी है इतने करोड़
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है लेकिन इसकी रफ्तार है कि थम ही नहीं रही है. फिल्म ने मंगलवार को 1.60 करोड़ रुपए की कमाई की. अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 109.65 करोड़ रुपए हो गई है. इसी के साथ इस फिल्म ने एक और कारनामा भी कर दिखाया है. इसी साल रिलीज हुई लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने भी कहीं बेहतर प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने भी अपने बजट से कई गुना ज्यादा यानि 108.71 करोड़ कमा लिए थे. इतना ही नहीं दिनेश विजान की फिल्म ‘स्त्री’ इस साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
#Stree is UNSTOPPABLE... [Week 3] Fri 2.14 cr, Sat 3.76 cr, Sun 4.75 cr, Mon 1.87 cr, Tue 1.60 cr. Total: ₹ 109.65 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2018
कई फिल्मों ने की जबरदस्त कमाई
इस साल तकरीबन जितनी भी बड़ी फिल्में आईं उन सबने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है. रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ ने 341.22 करोड़, ‘पद्मावत’ ने 302.50 करोड़, ‘रेस 3’ 175 करोड़, ‘बागी 2’ 165 करोड़, ‘राजी’ 123.17 करोड़. ये सारी फिल्में अभी भी ‘स्त्री’ के आगे दीवार बनकर खड़ी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.