
स्टार टीवी के लोकप्रिय शो 'इश्कबाज' को शुरूआती दौर में दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन वक्त के साथ इस शो में भी ठहराव आ गया.

शो में वही घिसी पीटी कहानी दोहराई जाने लगी जिससे शो की टीआरपी घटने लगी. अब शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए इश्कबाज के मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लेकर आए हैं.

इस ट्विस्ट के बाद शो के कलाकारों के लुक काफी चेंज होने वाला है. दरअसल शो में अनिका की प्रेगनेंसी का ट्रैक आ गया है. अनिका की प्रेगनेंसी की खबर मिलते ही शिवाय और उसके परिवार में खुशियों का माहौल आ गया है.

अब इस मौके पर ओबेरॉय परिवार में एक पार्टी रखी जाएगी. इस पार्टी का थीम 'रेट्रो' होने वाला है. बता दे कि शो के मुख्य कलाकार सुरभि चांदना, नकुल मेहता, मानसी श्रीवास्तव और कुणाल जयसिंह के रेट्रो लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इन सभी कलाकारों का अंदाज काफी बदल गया है.

शो में ओमकारा का रोल निभा रहे कुणाल जय सिंह का रेट्रो अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है

भव्या का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मानसी भी रेट्रो अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

रूद्र यानि लिनेश मट्टू का भी रेट्रो टशन देखने लायक है

अब देखना होगा कि इस ट्रैक के आने से शो की टीआरपी में कितना उछाल आता है.