live
S M L

शरद मल्होत्रा के साथ कौन है ये खूबसूरत हसीना?

शरद और नई एक्ट्रेस जोया चटर्जी की लीक्ड पिक्चर्स एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है

Updated On: Jun 17, 2017 07:03 PM IST

Rajni Ashish

0
शरद मल्होत्रा के साथ कौन है ये खूबसूरत हसीना?

टीवी के हैंडसम हंक शरद मल्होत्रा की इन दिनों के एक खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल के साथ क्लोजनेस वाली पिक्चर्स के लीक होने से लाइमलाइट में आ गए हैं.

शरद की इन लीक्ड पिक्चर से उनके फैंस परेशान हो गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है की भला उनके पसंदीदा कलाकार, इन लीक्ड पिक्चर्स में शरद ये किस लड़की के इतने करीब दिखायी दे रहे हैं.

रेड सेक्सी गाउन में खूबसूरत हसीना के साथ व्हाइट शर्ट में शरद कि पिक्चर्स देख उन्हें पसंद करने वाली लाखों फीमेल फैंस का दिल जैसे टूट ही गया.

Master

master1

तो भाई शरद के फैंस आप सभी को हम बताते हैं की आखिर इन पिक्चर्स का राज क्या है?

शरद और मिस्ट्री गर्ल की ये जो लीक्ड तस्वीरें हैं ये उनके रियल लाइफ के रोमांस कि तस्वीरें नहीं हैं.दरअसल ये पिक्चर्स हैं एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है जिसका टाइटल है 'पास बैठो ना'.

सूत्रों के मुताबिक शरद जिस खूबसूरत हसीना के साथ तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं वो एक नई अदाकारा हैं जिनका नाम जोया चटर्जी है.और खास बात ये है कि इस म्यूजिक वीडियो को 'दिल देके देखो' फेम के एक्टर असलम खान डायरेक्ट कर रहे हैं. और शरद और असलम के बीच को-स्टार्स वाली केमिस्ट्री से अलग एक्टर और डायरेक्टर वाले रिलेशन बने हैं. हालांकि जोया के साथ असलम का ये दूसरा म्यूजिक वीडियो है.

वैसे शरद आजकल कलर्स के शो 'कसम तेरे प्यार की' में अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi