live
S M L

Kumkum Bhagya में आएगा 25 साल का लीप, प्रज्ञा और अभिषेक की लव स्टोरी में आएगा ट्विस्ट

लीप के बाद प्रज्ञा और अभिषेक के मैच्योर लव स्टोरी को अब शो में दिखाया जाएगा

Updated On: Feb 06, 2019 08:01 PM IST

Rajni Ashish

0
Kumkum Bhagya में आएगा 25 साल का लीप, प्रज्ञा और अभिषेक की लव स्टोरी में आएगा ट्विस्ट

जी टीवी के सबसे लम्बे वक्त से प्रसारित हो रहे सुपरहिट टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा और अभि के किरदार में स्रिति झा और शब्बीर आहलुवालिया पिछले 5 सालों से लगातार अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे हैं।जब से ये शो शुरू हुआ है तभी से ये शो लगातार टीआरपी चार्ट्स में टॉप 5 की में हमेशा शामिल रहा है। अब शो की निर्माता एकता कपूर शो में एक बड़ा ट्विस्ट लाने जा रही हैं।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शो में आने वाले दिनों में मेकर्स एक बड़े लीप की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले मेकर्स ने टीवी शो में पहले 2 महीने का लीप लिया था। इसके कुछ ही दिनों बाद इस टीवी शो में 7 साल का लीप दिखाया गया और इसके बाद शो में प्रज्ञा और अभिषेक की बेटी कियारा को दिखाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार इस टीवी शो में सीधा 25 साल का लीप लिया जाने वाला है। इस लीप के बाद शो में नए स्टार्स की एंट्री भी होने वाली है। बताया जा रहा है कि नए सितारों के लिए कास्टिंग शुरू हो चुकी है। लीप के बाद प्रज्ञा और अभिषेक के मैच्योर लव स्टोरी को अब शो में दिखाया जाएगा।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi