इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एसपी बालासुब्रमण्यम को शताब्दी सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है. बाला बालासुब्रमण्यम अब तक चालीस हजार गाने गा चुके हैं, जो गिनीज बुक में रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है. खास बात ये है कि बालासुब्रमण्यम को अब खुद याद नहीं है कि वो अब तक कितने गाने गा चुके हैं.
अस्सी के दशक की शुरुआत थी. मध्यमवर्गीय भारत में संगीत का दौर भी बदलाव की तरफ था. रफी-मुकेश-किशोर की आवाजों से सजा हुआ संगीत नए दौर में फ्यूजन की तरफ बढ़ रहा था. उसी दौर में एक अलहदा आवाज लोगों के कानों में से गुजर कर दिलों में उतर गई.
के बालचंद्र की फिल्म 'एक दूजे के लिये' रिलीज हुई. फिल्म का गाना लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि घरों, चौराहों से लेकर शादी समारोह में एक गाना – 'तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अंजाना' ही गूंजता रहा.
इस गीत को आवाज दी थी एस पी बालासुब्रमण्यम ने. ये नई मखमली आवाज अलग अहसास दे जाती थी.
फिल्म के दूसरे गाने – 'मेरे जीवन साथी प्यार किये जा' और 'हम तुम दोनों' भी सुपरहिट हुए.
कमल हासन की फिल्म 'एक दूजे के लिये' हिंदी सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई तो एस पी बालासुब्रमण्यम की नई आवाज सौगात के रूप में मिली.
इसी आवाज ने 8 साल बाद सलमान खान को सितारा बना दिया. फिल्म मैंने प्यार किया का गाना – 'आ जा शाम होने आई' से लेकर 'पहला पहला प्यार है' लोगों के दिल में किसी धड़कन की तरह उतरते चले गए .
ये फिल्म भी सुपरहिट रही क्योंकि फिल्म का संगीत भी सुपरहिट था. एसपी बालासुब्रमण्यम की दिलकश आवाज दक्षिण से उत्तर तक अपने फैन्स की चाहत को एक सुर में पिरो चुकी थी.
एसपी बालासुब्रमण्यम न सिर्फ एक पार्शवगायक रहे बल्कि उनकी पहचान में अभिनय, संगीत निर्दशन और फिल्म निर्माण भी शुमार करता है.
हिंदी के अलावा दक्षिण की सभी भाषाओं में उनके गीत जबर्दस्त हिट रहे हैं. दक्षिण में बालासुब्रमण्यम का जुनून देखते ही बनता है.
उन्होंने छः बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और आन्ध्र प्रदेश सरकार तेलुगू सिनेमा में 25 बार सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार भी जीता. सिंगिंग के इस सुपरस्टार को पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
कमल हासन से लेकर सलमान तक की फिल्मों के गानों को अपनी आवाज से हिट बनाने वाले बालासुब्रमण्यम ने हमेशा गुनगुनाने वाले गीत दिये हैं तो कभी न भूलने वाली आवाज भी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.