साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की आज शादी होने वाली है. वो बिजनेसमैन विशगन वानागमुदी से शादी करने वाली हैं. शादी से पहले प्री-वेडिंग की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. साथ ही रजनीकांत ने इस दौरान जमकर डांस भी किया है जिसका वीडियो भी छाया हुआ है.
सौंदर्या की आज होने वाली है शादी
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत आज शादी करने वाली हैं. सौंदर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्री-वेडिंग की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो अपने पिता रजनीकांत, बेटे और होने वाले पति विशगन वानागमुदी के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान सौंदर्या ब्लू और गोल्ड सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विशगन वानागमुदी ने सफेद शर्ट और धोती पहना हुआ था. तस्वीर को शेयर करते हुए सौंदर्या ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मेरे जीवन में तीन पुरुष बहुत ही खास हैं...मेरे प्रिय पिता...मेरा बेटा और अब तुम हो मेरे विशगन.’
Blessed & grateful beyond words !!!! The three most important men in my life ... my darling father ... my angel son ... and now you my Vishagan pic.twitter.com/v7Ra32oiYe
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 10, 2019
रजनीकांत ने जमकर किया डांस
प्री-वेडिंग सेरेमनी में रजनीकांत ने डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया. परिवार के सभी लोगों ने शादी से पहले जमकर मस्ती की. रजनीकांत ने इस दौरान काला कुर्ता पहना हुआ था. रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या और उनके पति धनुष भी इस सेरेमनी में नजर आए.
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई