live
S M L

‘बाहुबली’ के बाद अब इस स्टार ने बनाया विश्व स्तर पर रिकॉर्ड

‘भारत अने नेनु’ में नजर आएंगे महेश बाबू

Updated On: Mar 28, 2018 08:01 PM IST

Arbind Verma

0
‘बाहुबली’ के बाद अब इस स्टार ने बनाया विश्व स्तर पर रिकॉर्ड

‘बाहुबली’ की जबर्दस्त सफलता के बाद एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘भारत अने नेनु’ का रिलीज किया गया टीजर दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन चुका है.

महेश बाबू ने बनाया रिकॉर्ड

साउथ की फिल्मों ने तो आज हर जगह अपना दबदबा कायम किया हुआ है. इसी कड़ी में अब ‘बाहुबली’ के बाद एक और साउथ की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘भारत अने नेनु’ के टीजर ने रिलीज के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये टीजर दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन चुका है. महेश बाबू ने कई फिल्मों को इस टीजर रिलीज के बाद मात दे दी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘ये दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा टीजर बना है, जिसे करीब 6.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.’

भारत अने नेनु में नजर आएंगे महेश बाबू

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘भारत अने नेनु’ में नजर आएंगे. जिसमें वो एक अलग ही तरह के किरदार में होंगे. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. महेश बाबू की लोकप्रियता देश के बाहर भी काफी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi