साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी जो कि साउथ में याशिका के नाम से मशहूर थीं, उन्होंने चेन्नई में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इसके साथ ही उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है.
याशिका ने की खुदकुशी
साउथ फिल्मों की अभिनेत्री याशिका ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सुसाइड करने से पहले उन्होंने अपनी मां को एक व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा, इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहा है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो याशिका से झगड़ा होने के बाद उनका बॉयफ्रेंड घर छोड़कर चला गया और कभी वापस नहीं आया. इस वाकिये के बाद से अभिनेत्री डिप्रेशन में चली गईं और यही वजह है कि उन्होंने सुसाइड करने का सोचा. अपनी मां को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज के मुताबिक, याशिका ने अपनी मां से कहा कि ‘मोहन ने मुझसे शादी करने से इनकार कर दिया और उसने मुझे बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया. आप मेरे आत्महत्या करने के बाद उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाइए.’
हॉस्टल में हुई थी प्रेम कहानी शुरू
बता दें कि, याशिका और उनके बॉयफ्रेंड मोहन बाबू के प्यार की कहानी उस वक्त शुरू हुई जब वो वाडापानी के हॉस्टल में रहती थीं. मोहन बाबू वहीं पर सेलफोन सेवा केंद्र के कर्मचारी थी. दोनों वहीं एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, जिसके बाद दोनों ने पैरावल्लूर के जीकेएम कॉलोनी में किराए पर एक घर लिया और साथ रहने लगे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.