आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की काफी अरसे बाद दूसरी फिल्म आने वाली है. इस फिल्म से सूरज का सपना भी पूरा होने वाला है. वो बहुत अरसे से एक आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करना चाहते थे और उनका यही सपना उनकी अगली फिल्म में पूरा होने वाला है. ‘हीरो’ के बाद सूरज ने दूसरी कोई भी फिल्म नहीं की थी.
‘सैटेलाइट शंकर’ में नजर आएंगे सूरज
सूरज पंचोली काफी अरसे से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी एक फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ आने वाली है. इस फिल्म की फिलहाल वो शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में सूरज का कैरेक्टर एक आर्मी ऑफिसर का है. इस फिल्म में जिए जाने वाले अपने किरदार के लिए सूरज ने फिजिकल ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. सूरज इस फिल्म को लेकर बेहद नर्वस भी हैं क्योंकि वो इस फिल्म में रियल लाइफ जवानों के साथ शेयर करेंगे.
‘टाइम टू डांस’ में भी आएंगे नजर
आपको बता दें कि, सूरज एक फौजी की जिंदगी को करीब से जानने के लिए हाल ही में अमृतसर के बेसकैंप भी गए थे और उनके साथ ही ट्रेनिंग भी की थी. सूरज ‘सैटेलाइट शंकर’ के अलावा दूसरी फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ नजर आएंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.