देशभर में कॉमेडी आइकन बन चुके कपिल शर्मा का करियर सबसे मुश्किल दौर में है. उनको लेकर तमाम तरह की चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है. ये तो सभी को पता है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. पहले कपिल ट्विटर में गाली-गलौच, फिर एक वेबपोर्टल के एडिटर को फोन कर धमकाना-गाली देना और फिर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड और उसी एडिटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के कारण मीडिया हेडलाइंस में बने रहे. इसके बाद कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' भी ऑफ-एयर हो गया. कपिल के कई साथी उनके सपोर्ट में खड़े हुए हैं और उन्हें बीमार बता रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो कहां गायब हैं, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है.
जब कपिल का नया शो अचानक बंद हो गया तो सबको लगा कि कपिल और सोनी टीवी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. हालांकि सोनी टीवी के साथ उनके रिश्ते अब भी अच्छे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के एक सवाल के जवाब में सोनी टीवी के बिजनेस हेड दानिश ने कपिल के शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' पर कुछ नहीं कहा लेकिन भविष्य में कपिल के साथ दोबारा चैनल के काम करने की बात कही. दानिश ने कहा- "कपिल जब भी स्वस्थ होंगे, हम उनके साथ फिर से काम करेंगे. हमें उनके साथ काम करने में बहुत खुशी होगी."
इस खबर से कपिल के फैंस के चेहरों पर फिर से खुशी आ गई है. सभी अब कपिल के जल्द टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं