जे पी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ तो बनकर तैयार है. अब फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से चल रहा है. प्रमोशन से पहले फिल्म के अभिनेता सोनू सूद और अर्जुन रामपाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर दर्शन करने को पहुंचे. दोनों अभिनेताओं ने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत अमृतसर से ही की.
अर्जुन-सोनू ने टेका स्वर्ण मंदिर में मत्था
अर्जुन रामपाल और सोनू सूद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक कर फिल्म ‘पलटन’ के प्रमोशन की शुरुआत की. दोनों अभिनेताओं ने कमिश्नर के कार्यालय में जाकर कुछ पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की. इस मौके पर दोनों ने जालंधर में पंजाबी खाने का भी लुत्फ उठाया. अपनी मस्ती के वीडियो को भी सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही अर्जुन रामपाल ने भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
12 साल बाद जेपी दत्ता लेकर आ रहे हैं फिल्म
आपको बता दें कि, निर्देशक जेपी दत्ता तकरीबन 12 सालों के बाद फिल्म ‘पलटन’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो कई सितारों से भरी पड़ी है. इस फिल्म में 1967 में सिक्किम के करीब नाथुला दर्रे के करीब भारत और चीन की सेनाओं के बीच लड़ाई को दर्शाया गया है. जेपी दत्ता की ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेघरों में रिलीज हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.