लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कारनामा कर दिखाया है. इस फिल्म ने सफलता के वो झंडे गाड़े जिसकी उम्मीद भी नहीं थी. इस फिल्म के सभी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है. फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’
इस फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से सभी स्टार्स समेत फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी काफी खुश हैं. एक्टर्स के चेहरे पर इस बात की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. फिल्म के लीड हीरो कार्तिक आर्यन और सनी सिंह ने फिल्म की इतनी कमाई पर भांगड़ा डांस किया और अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Super duper happy!!! Cheers to the entire team as #SonuKeTituKiSweetyHits100CR! @luv_ranjan @gargankur @TheAaryanKartik @NushratBharucha @TSeries @Luv_Films @SonuTituSweety pic.twitter.com/s8FMh4cmoT
— Sunny Singh (@mesunnysingh) March 20, 2018
दुनियाभर में की 140 करोड़ की कमाई
सोमवार को इस फिल्म ने 76 लाख की कमाई की जिसके बाद ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. अब तक इस फिल्म ने भारत में कुल 100 करोड़ 10 लाख की कमाई कर ली है. जबकि पूरी दुनिया इस फिल्म ने सफलता का डंका बजाते हुए 140 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े साझा किए हैं.
Truly UNSTOPPABLE... cr and counting... #SonuKeTituKiSweety marches into ₹ 100 cr Club... SECOND FILM to cross ₹ 100 cr mark in 2018, after #Padmaavat... [Week 4] Fri 1.27 cr, Sat 2.11 cr, Sun 2.32 cr, Mon 76 lakhs. Total: ₹ 100.10 cr. India biz... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.