live
S M L

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बजाया सफलता का डंका, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

स्टार्स समेत फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी काफी खुश हैं

Updated On: Mar 20, 2018 11:05 PM IST

Arbind Verma

0
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बजाया सफलता का डंका, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कारनामा कर दिखाया है. इस फिल्म ने सफलता के वो झंडे गाड़े जिसकी उम्मीद भी नहीं थी. इस फिल्म के सभी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है. फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सोनू के टीटू की स्वीटी

इस फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से सभी स्टार्स समेत फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी काफी खुश हैं. एक्टर्स के चेहरे पर इस बात की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. फिल्म के लीड हीरो कार्तिक आर्यन और सनी सिंह ने फिल्म की इतनी कमाई पर भांगड़ा डांस किया और अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

दुनियाभर में की 140 करोड़ की कमाई

सोमवार को इस फिल्म ने 76 लाख की कमाई की जिसके बाद ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. अब तक इस फिल्म ने भारत में कुल 100 करोड़ 10 लाख की कमाई कर ली है. जबकि पूरी दुनिया इस फिल्म ने सफलता का डंका बजाते हुए 140 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े साझा किए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi