अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘पैड मैन’ को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन अब सोनम किसी और वजह से भी चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर सोनाक्षी सिन्हा से माफी मांगी है. सोनम ने ये माफी सोनाक्षी के एक इंटरव्यू के बाद मांगी है.
सोनम ने मांगी सोनाक्षी से माफी
सोनाक्षी सिन्हा, नेहा धूपिया के एक शो में फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के साथ पहुंचीं थीं. शो के दौरान नेहा ने सोनाक्षी से पूछा कि क्या उन्हें कभी किसी बॉलीवुड स्टार ने बेवजह एटिट्यूड दिखाया है? इसके जवाब में सोनाक्षी ने सोनम कपूर का नाम लेते हुए कहा कि, ‘सोनम कपूर ने उन्हें एक बार काफी एटिट्यूड और टशन दिखाया था और उन्हें लगता है कि ये बेवजह था.’ इसके बाद सोनाक्षी से माफी मांगते हुए सोनम ने कहा कि, ‘सोनाक्षी, मैं हमेशा से ही तुम्हारे लिए नर्म रही हूं. मुझे याद नहीं कि मैंने कब आपको एटिट्यूड दिखाया था, लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है तो मुझे माफ करना.’
Aww dont be silly @sonamakapoor! We’ve all been on these shows where we are coaxed to say things we really dont wanna!!!! And then arent we used to things being blown out of proportion? Not to be taken seriously! Big hug https://t.co/pyCFbu18si
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 10, 2018
सीरियस न लें मेरी बात
सोनम के माफीनामे के बाद सोनाक्षी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘वो इन सब बातों को सीरियस न लें. ये सब एक शो का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि, ‘हम सब ऐसे शो का हिस्सा रह चुके हैं, जहां हमसे ये सब बुलवा लिया जाता है. इसलिए इन बातों को गंभीरता से न लें.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.