live
S M L

सोनम की शादी के बाद जागा बहन रिया का प्यार, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दोनों भाई हर्षवर्धन कपूर और अर्जुन कपूर, सोनम को पारंपरिक लाल चुनरी के नीचे लेकर मंडप की तरफ ले गए थे

Updated On: May 09, 2018 12:33 AM IST

Arbind Verma

0
सोनम की शादी के बाद जागा बहन रिया का प्यार, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी होते ही सबने अपने-अपने तरीके से अपनी फीलींग शेयर करनी शुरू कर दी है. दोनों की शादी की तस्वीरें तो सोशल मीडिया में गुलजार है ही लेकिन सोनम कपूर के बेहद करीब उनकी बहन रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा ही इमोशनल पोस्ट लिखा है.

रिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सोनम कपूर की बहन रिया उनसे सबसे ज्यादा क्लोज कही जाती हैं. अब जब सोनम की शादी हो चुकी है तो रिया ने सोशल मीडिया पर सोनम के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है कि, ‘हमेशा-हमेशा के लिए. मैं जानती हूं बहन का प्यार सबसे सच्चा प्यार है. मैं और सोनम कपूर-आहूजा.’

मोहित मारवाह ने भी शेयर की तस्वीर

सोनम की शादी के बाद केवल रिया ने ही नहीं बल्कि सोनम के भाई मोहित मारवाह ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सारे भाई एक साथ खड़े होकर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं. मोहित ने इस तस्वीर के लिए कैप्शन देते हुए लिखा कि, ‘बैंड ऑफ ब्रदर्स’. इस तस्वीर में सोनम के दो भाई हर्षवर्धन कपूर और अर्जुन कपूर, सोनम को पारंपरिक लाल चुनरी के नीचे लेकर मंडप की तरफ जा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi