live
S M L

Box Office Report: 50 करोड़ के करीब फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’, जारी है ‘राज़ी’ की शानदार कमाई

फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिलता दिखाई दे रहा है

Updated On: Jun 06, 2018 03:18 PM IST

Akash Jaiswal

0
Box Office Report: 50 करोड़ के करीब फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’, जारी है ‘राज़ी’ की शानदार कमाई

फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने बीते मंगलवार को 5.47 करोड़ की कमाई की. वहीं इस फिल्म ने सोमवार को 6.04 करोड़ कमाए, रविवार को फिल्म ने 13.57 करोड़ कमाए, शनिवार को 12.25 और शुक्रवार को 10.70 करोड़ की कमाई हुई. कुलमिलाकर इस फिल्म ने 48.03 करोड़ रुपए कमाए हैं.

इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने काम किया है. महिला केंद्रित इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया है और यही वजह है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कारती दिख रही है. गुरुवार तक ये फिल्म 50 करोड़ की कमाई भी आसानी से कर लेगी.

Our Veeres @reallyswara & @shikhatalsania having a great ball with fans at @le_reve_cinemas yesterday. #VDWInCinemas #KareenaKapoorKhan @sonamkapoor @rheakapoor @ektaravikapoor @nikhildwivedi25 @balajimotionpictures @saffron_bm @spoton_india @ruchikaakapoor

A post shared by Veere Di Wedding (@vdwthefilm) on

वहीं, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राज़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 116.54 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकडा तो पार किया है और साथ ही अब भी इसकी शानदार कमाई जारी है.

इन फिल्म के अलावा जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 48.98 करोड़ की कमाई की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi