रिया कपूर की आनेवाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से इसके एक डांस सीक्वेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इस वीडियो में सोनम कपूर, करीना कपूर और सुमीत व्यास डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
सॉन्ग की शूटिंग के वक्त कैप्चर किए गए ऐसे दो वीडियोज को करीना के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
When you're just getting into the groove at the director yells cut! #KareenaKapoorKhan on the sets of #VeereDiWedding pic.twitter.com/BSTfwq3WZb
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) October 24, 2017
It's #VeereDiWedding fever all over! Here is a short clip filmed on the sets of the movie! #KareenaKapoorKhan #SonamKapoor pic.twitter.com/pQlRIVYC5o
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) October 24, 2017
बता दें कि कल ही इसके मेकर्स ने फिल्म से इसका एक टीजर पोस्टर रिवील किया था. इस पोस्टर में सोनम, करीना, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया लहंगा पहने शादी में जाने के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं. लेकिन पोस्टर में सभी के लुक्स को पूरी तरह नहीं रिवील किया गया था.
आज फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर ने इसका फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म के इस खूबसूरत पोस्टर में ये सभी लीड एक्ट्रेस शादी में धूम मचाने को तैयार नजर आ रहे हैं. सिर पर फेटा बांधे ये सभी अपने मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इसी के साथ ये भी रिवील किया गया कि इस फिल्म को 18 मई, 2018 में रिलीज किया जाएगा.
ये फिल्म करीना की कमबैक फिल्म है. तैमूर के जन्म के बाद अब करीना इस फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Photo - Kareena is shooting for #VeereDiWedding! Doesn't her dress remind you of "Yeh mera dil"? pic.twitter.com/D2nvEk5kZk
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) October 25, 2017
इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है और इसे एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.