आपको याद होगा कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी किस खूबसूरत जगह पर हुई थी. वो जगह थी सोनम की मौसी कविता सिंह का बंगला, जो कि बांद्रा के बैंडस्टैंड में स्थित है. इन दोनों ने वहीं अपने फेरे लिए थे. लेकिन इसी बंगले से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है.
सोनम की मौसी के घर हुई चोरी
जिस जगह पर सोनम और आनंद ने अपने जीवन के सात फेरे लिए, उसी जगह पर डाका पड़ गया है. सोनम कपूर की मौसी के घर इसी बीते 20 सितंबर की आदी रात को डाका पड़ गया, लेकिन बड़ी बात ये है कि अब तक वो चोर पकड़ा नहीं गया है. दरअसल, जब घर के सारे लोग सो रहे थे, उसी वक्त उस चोर ने घर के सामानों और कैश पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, परिवार को उस चोर का चेहरा घर में लगे सीसीटीवी में दिखाई दे दिया है. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, उन्हें एक सूत्र ने जानकारी दी है कि ‘परिवार अब सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहा है कि 20 सितंबर की रात को बंगले के चौथे मे पर खिड़की के सहारे चढ़ गया क्योंकि उस वक्त घर के सारे लोग और वॉचमैन तक सो रहे थे.’
लाखों रुपए के सामान पर किया हाथ साफ
आपको बता दें कि, चोर ने घर में रखे लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गया. अगले दिन जब घर वालों ने घर की अच्छी तरह जांच की तो पाया कि उनके कीमती सामान, मोबाइल फोन और कैश चोरी हो चुके हैं. जिसके तुरंत बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज कराया गया है. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.