सोनम कपूर आनेवाले 8 मई को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहुजा के साथ शादी करने वाली हैं. लेकिन ये कपल अन्य शादीशुदा जोड़े की तरह शादी के कुछ ही समय बाद ही हनीमून नहीं मना पाएगा. इसका सबसे मुख्य कारण है सोनम कपूर का बिजी शेड्यूल और उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट्स.
मुंबई मिरर पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम कपूर को आनेवाले 14 मई को फ्रेंच रिवेरा में होनेवाले कैंन्स फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करना है. हर साल की तरह इस साल भी सोनम इस इवेंट के रेड कार्पेट पर अपने खूबसूरत अंदाज में दिखेंगी. इसके बाद उन्हें अपनी फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन का काम करना है जिसके चलते वो अक्टूबर या फिर नवंबर में हनीमून मनाने जाएंगी.
दरअसल, सोनम को शेली धर की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के लिए शूट करना है. इसके बाद उन्हें अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन्स का काम देखना है. साथ ही अगस्त में वो दलकेर सलमान के साथ फिल्म ‘जॉया फैक्टर’ के लिए शूट करेंगी.
शादी के बाद सोनम मुंबई और दिल्ली ट्रेवल करेंगी. मुंबई में शादी के बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. दिल्ली में अमृता शेरगिल मार्ग पर आनंद का काफी आलीशान बंगला है. दिल्ली के अलावा लंदन में भी आनंद का एक खूबसूरत का घर है. वहीं मुंबई में सोनम का घर है.
सोनम की शादी के लिए अनिल कपूर के घर पर तैयारी बड़े ही शानदार ढंग से की जा रही हैं. 4 मई, शुक्रवार को सोनम से शादी करने के लिए आनंद आहूजा भी मुंबई आ गए हैं. इन्होंने एक साथ मीडिया के सामने पोज भी किया.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं