बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के लिए साल 2018 बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है. गौरतलब है कि सोनाली कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क से अपने कैंसर का इलाज करवा कर भारत लौटी हैं. पांच महिने चले लंबे इलाज के बाद सोनाली ने कैंसर का डटकर सामना किया और इस लड़ाई में जीत हासिल की. वहीं अब इस कठिन साल को सोनाली ने खास तरह से विदा दिया है. देखें खास तस्वीरें..
सोनाली ने इस साल के अंत में इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरे लास्ट ब्लो ड्राई की तस्वीर है जब मैंने बाल कटवाए थे. अब मुझे 2019 में नए ब्लो ड्राई की उम्मीद है. इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैंने शरीर के महत्व को समझा. मैंने लड़ना और जीतना सीखा और मैंने सीखा की जिंदगी हमेशा बदलती रहती है और चीजें आती हैं और चली जाती हैं. अब मैं हैपी और हेल्दी 2019 की कामना करती हूं.'
(यह भी पढ़ें : ‘TOH’ ने अब तक कमाए सिर्फ इतने, नहीं चल रहा आमिर का जादू)
बता दें कि जुलाई के पहले हफ्ते में सोनाली ने बताया था कि वह हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं और इस बीमारी के इलाज के सिलसिले में न्यूयार्क में हैं. आपको बता दें कि नए साल के लिए सोनाली के पति गोल्डी बहल ने एक पार्टी रखी है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.