बॉलीवुड में इन दिनों #MeeToo अभियान जोर पकड़ रहा है. ऐसे में महिलाएं बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. ऐसे में सोना महापात्रा ने हाल ही में कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. और अब सोना ने अनु मालिक पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोना ने ट्विटर के जरिए इस बात का खुलासा किया है.
Let me clarify, I wasn’t shedding either tears or scared because of Kailash Kher’s behaviour 2 years ago. I have dealt with lots of creeps like him in my life like many others. Only reason I shared this true set of incidents was to corroborate the other women’s claims about him.
— SONA (@sonamohapatra) October 10, 2018
सोना ने अपने इस खास ट्वीट करते हुए लिखा '' जो भी लड़कियां कैलाश खेर से जुड़े अपने अनुभव को साझा कर रही हैं वो अकेली नहीं हैं. कैलाश खेर सालों से ऐसा रहा है. और इंडस्ट्री ने इनके जैसे कई और लोग भी हैं. जिनमें अनु मलिक भी शामिल हैं. मैं 18 घंटे काम करती हूं इस वजह से में दूसरों के बारे में बात करने का समय नहीं रखती हूं''
When contacted, Malik said, “I don’t know her.I have never worked with her also.She’s just dragging my name into this.I have not even met her.”Really Anu’ji?Never met me?Called me at strange hours?What about Suman Shridhar?Didn’t harass her endlessly?She had to leave the country.
— SONA (@sonamohapatra) October 10, 2018
सोना के इस ट्वीट के बाद अनु मालिक ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए कहा '' वह एक ऐसे केस की बात कर रही हैं जो साल पहले का है. साथ ही उस केस का मुझसे कोई लेना देना नहीं है. मैंने कभी उसके साथ काम भी नहीं किया है तो मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता. वह केवल इस मामले में मेरा नाम घसीट रही हैं. मैं तो उनसे मिला भी नहीं हूं.''
अनु मालिक के उस बयान के बाद सोना ने लिखा '' कैसी बातें करते हैं अनु जी आप मुझसे कभी मिले ही नहीं ? क्या अपने मुझे रात में मिलने नहीं बुलाया ? '' देखना होगा अनु अब सोना की बातों का कैसा जवाब देते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.