live
S M L

बेबी बंप दिखाकर ट्रेंड में आईं सोहा अली खान

सोहा अली खान ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीर, जल्द बनने वाली हैं मां

Updated On: May 25, 2017 07:25 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
बेबी बंप दिखाकर ट्रेंड में आईं सोहा अली खान

पटौदी खानदान में जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां आपने सही सुना सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान जल्द ही मां बनने वाली है. इस खबर को कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने कुछ दिनों पहले ही अपने फैन्स के साथ साझा किया था.

कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें सोहा का बेबी बंप साफ तौर पर नजर आ रहा है. इस तस्वीर में सोहा कुणाल के साथ लंदन की सड़कों पर बैठे नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि 24 मई को कुणाल खेमू का जन्मदिन था शायद इसी वजह से दोनों लंदन में हैं.

कुछ दिनों पहले कुणाल खेमू बच्चों के प्रोडक्ट के प्रोमोशन में नजर आए थे. जहाँ उन्होंने बेबी ऑयल को लॉन्च किया था. खैर, अब तो खुशियां जल्द ही घर आने वाली हैं जिसकी तैयारियां पटौदी खानदान में होनी शुरु हो गई हैं. इससे पहले सोहा अली खान की भाभी करीना कपूर खान के मां बनने से पहले बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. जिससे ये लगता है कि सोहा अली खान भी अपनी भाभी करीना कपूर खान के नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं.

सोहा अली खान ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो बेबी बंप का साथ नजर आ रही हैं. कुणाल खेमू जल्द ही ‘गोलमाल 4’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तूषार कपूर, तब्बू और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi