live
S M L

ट्रोल : ईद पर साड़ी पहनकर सोहा अली खान ने क्या गुनाह कर दिया?

ट्रोलर्स ने इन दिनों स्टार्स का जीना मुश्किल कर दिया है

Updated On: Jun 29, 2017 08:23 AM IST

Akash Jaiswal

0
ट्रोल : ईद पर साड़ी पहनकर सोहा अली खान ने क्या गुनाह कर दिया?

ईद के मौके पर सोहा अली खान ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिस पर उनके फोलोएर्स में बहस छिड गई है.

उन्होंने साड़ी पहनकर अपने पति कुणाल खेमू के साथ एक फोटो अपलोड किया था.

It isn't a party without balloons ??! @khemster2

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सोहा इस समय प्रेग्नेंट है और उनका बेबी बम्प इस फोटो में दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में उनके फेंस को लगा कि वे अपनी गोदभराई की रस्म के लिए बंगाली स्टाइल में तैयार हो रही हैं. क्योंकि उनकी मां शर्मिला टैगोर भी बंगाली है ऐसे में फैंस को गलतफहमी होना लाजमी था.

ये जरूर पढ़िए - ऑनलाइन ट्रोलिंग आखिर है क्या बला?

दूसरी तरफ सोहा ने भी फोटो कैप्शन में इस बात का जिक्र नहीं किया था को वो किस फंक्शन के लिए तैयार हुई हैं.

The love of family and friends is reason enough to dress up! ??

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

बस फिर क्या था, एक तरफ उनके फॉलोअर्स ने साड़ी पहनने के लिए और ईद की मुबारकबाद न देने के लिए उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई तो दूसरी तरफ उनके कई फॉलोअर्स ने उन्हें अपनी चॉइस के मुताबिक कपडे़ पहनने की बात कहकर सोहा का पक्ष लिया.

ये भी पढ़िए - महिलाओं के लिए एंटी ट्रोलिंग एप लॉन्च करेगी सरकार

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एक्ट्रेस को उसके पहनावे के लिए ट्रोल किया गया हो.

हाल ही में ‘दंगल’ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अपनी कुछ हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

रमजान के महीने में इस तरह की फोटोग्राफ्स अपलोड करने पर कुछ संस्कारी लोगों ने फातिमा को भी नहीं बख्शा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi