live
S M L

OMG : पति से अलग होने के कुछ ही दिनों बाद अब सोफिया हयात को चाहिए ऐसा बॉयफ्रेंड

सोफ‍िया ने ये बताया कि अब मैं किसी के साथ रिश्ते में आई तो पहले उसे पूरी तरह जानना चाहूंगी.मैं उसी इंसान से रिश्ता रखूंगी जो मेरे लेवल का हो. मैं नहीं चाहती कि कोई मुझसे जलन करे

Updated On: May 22, 2018 11:43 AM IST

Rajni Ashish

0
OMG : पति से अलग होने के कुछ ही दिनों बाद अब सोफिया हयात को चाहिए ऐसा बॉयफ्रेंड

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात अपने पति ब्लाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों खबरों में हैं. सोफिया ने बीते दिनों अपने पति से अलग होने की बात कही थी. उन्होंने पति पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और घर से भी निकाल दिया था. सोफिया ने पति पर सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया था.

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात अपने पति ब्लाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों खबरों में हैं. सोफिया ने बीते दिनों अपने पति से अलग होने की बात कही थी. उन्होंने पति पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और घर से भी निकाल दिया था. सोफिया ने पति पर सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया था.

 

वहीं कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल हैंडल के जरिये अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी.

वहीं कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल हैंडल के जरिये अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी.

 

वहीं  सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया था कि, मिसकैरेज के बाद मेरा शरीर ऐसा हो गया है. इस फोटो में साफ दिख रहा है कि सोफिया का पेट पहले की अपेक्षा अब काफी बढ़ गया है. उनके शरीर में बच्चे को खोने के बाद यह बदलाव हुआ है.

वहीं सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया था कि, मिसकैरेज के बाद मेरा शरीर ऐसा हो गया है. इस फोटो में साफ दिख रहा है कि सोफिया का पेट पहले की अपेक्षा अब काफी बढ़ गया है. उनके शरीर में बच्चे को खोने के बाद यह बदलाव हुआ है.

 

अब सोफिया नए प्यार की खोज में हैं. हाल ही में उन्होंने  स्पॉटबाय को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'मैं  व्लाड स्टेनेस्कु को भूल चुकी हूं. अब मैं उसकी दी हुई सगाई की अंगूठी भी बेच देना चाहती हूं.

अब सोफिया नए प्यार की खोज में हैं. हाल ही में उन्होंने स्पॉटबाय को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'मैं व्लाड स्टेनेस्कु को भूल चुकी हूं. अब मैं उसकी दी हुई सगाई की अंगूठी भी बेच देना चाहती हूं.

 

सोफ‍िया ने भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि ' मैं शादी पर भरोसा नहीं करती हूं. लेकिन कोई अच्छा लगा तो उसे बॉयफ्रेंड जरूर बना सकती हूं.'

सोफ‍िया ने भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि ' मैं शादी पर भरोसा नहीं करती हूं. लेकिन कोई अच्छा लगा तो उसे बॉयफ्रेंड जरूर बना सकती हूं.'

 

Sofia Hayat

सोफ‍िया ने ये भी बताया कि अब मैं किसी के साथ रिश्ते में आई तो पहले उसे पूरी तरह जानना चाहूंगी.मैं उसी इंसान से रिश्ता रखूंगी जो मेरे लेवल का हो. मैं नहीं चाहती कि कोई मुझसे जलन करे

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi