live
S M L

Shocking: सोफिया हयात- मैं नन के रुप में भी करना चाहती हूं कॉन्डम का विज्ञापन

इस तरह का विज्ञापन मैं अपने पति, पिता और मॉडल के साथ भी करने को तैयार हूं. इस विज्ञापन के जरिए मैं पवित्र प्यार को बढ़ावा दूंगी

Updated On: Dec 20, 2017 05:15 PM IST

Arbind Verma

0
Shocking: सोफिया हयात- मैं नन के रुप में भी करना चाहती हूं कॉन्डम का विज्ञापन

सोफिया हयात, राखी सावंत के दिए गए कॉन्डम के बयान में उनके साथ कूद पड़ी हैं. उन्होंने नन के रुप में कॉन्डम का विज्ञापन करने की इच्छा जताई है. कुछ वक्त पहले ही सोफिया नन बनने के बाद शादी रचाकर विवादों में आ गई थीं. और अब एक बार फिर वो विवादों से घिर गईं हैं.

कुछ दिनों पहले ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कॉन्डम के एड को दिन में न दिखाए जाने पर एक गाइडलाइन जारी की थी. उन्होंने कहा था कि कॉन्डम के एड को सुबह 6 बजे से रात को 10 बजे तक टीवी पर न दिखाया जाए. सरकार ने इस पीरियड में प्रसारित किए जाने वाले कॉन्डम के एड को बैन कर दिया है. जिस पर राखी सावंत ने आपत्ति जताई थी. और अब सोफिया हयात ने राखी का समर्थन किया है.

सोफिया ने कहा कि, ‘मैं उनके काम की प्रशंसा करती हूं. उनके कॉन्डम एड से लोगों को सेफ सेक्स की शिक्षा मिलेगी. राखी का एड अब तक का सबसे अच्छा विज्ञापन है. मैं तो इस बात से हैरान हूं कि अचानक ये मुद्दा इतना बड़ा कैसे हो गया. इस विषय पर हम सबको खुलकर बात करनी चाहिए.’

सोफिया ने आगे कहा कि, ‘वो इस तरह का विज्ञापन अपने पति, पिता और मॉडल के साथ भी करने को तैयार हैं. इस विज्ञापन के जरिए मैं पवित्र प्यार को बढ़ावा दूंगी.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi