live
S M L

बॉलीवुड में काम के लिए सोफिया हयात फिर से हुईं एक्टिव

सोफिया हयात जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं

Updated On: Jul 27, 2017 09:55 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
बॉलीवुड में काम के लिए सोफिया हयात फिर से हुईं एक्टिव

सोफिया हयात एक बार फिर मुंबई में काम तलाश रही हैं. उनका कहना है कि टीवी सीरियल 'अम्मा' में अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी के किरदार ने उन्हें सीरियल्स में काम के लिए प्रेरित किया है.

सोफिया ने कहा, "'अम्मा' में शबाना आजमी के रोल ने मुझे टीवी सीरियल्स के लिए प्रेरित किया है. मैं धारावाहिक में 'अम्मा' जैसी भूमिका निभाना चाहूंगी. मुझे इस नाटक का निर्देशन और लेखन बहुत पसंद आया."

सोफिया ने कहा, "मैं इस तरह की भूमिकाओं के लिए तैयार हूं. मैं अपने आध्यात्मिक कार्य को वरीयता देते हुए टैलेंट आधारित रियलिटी शोज की जज बनने और किसी शो को होस्ट करने के लिए तैयार भी हूं."

सोफिया हयात ने लवमेकिंग वीडियो पोस्ट कर मचा दिया बवाल

सोफिया हयात कुछ ना कुछ करके पिछले काफी वक्त से इंडस्ट्री में काम तलाश रही हैं. वो अपने न्यूड फोटोशूट और विवादास्पद बयानों के लिए इंडस्ट्री में पहले से ही काफी सुर्खायां बटोरती रही हैं.

सोफिया हयात ने मंगेतर के साथ कराया फोटोशूट, बोलीं- जल्द करूंगी शादी

Sofia-Hayat-gets-hitched-to-Romanian-husband

पिछले दिनों उन्होंने शादी करके अपना घर बसा लिया था, खबर है कि वो एक बार फिर इंडस्ट्री में काम तलाशने के लिए हाथ पैर मार रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो आगे सुर्खियां बटोरने के लिए कौन सा हथकंडा अपनाती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi