live
S M L

Shocking: सोफिया ने किया हनीमून के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर, जमकर हुईं ट्रोल

सोफिया ने अपने बेडरुम से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है जिसमें वो और उनके पति व्लाद स्टैन्श्यू कंडोम के बारे में बात कर रहे हैं

Updated On: Dec 28, 2017 02:00 PM IST

Arbind Verma

0
Shocking: सोफिया ने किया हनीमून के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर, जमकर हुईं ट्रोल

इंस्टाग्राम पर मॉडल से नन बन चुकीं सोफिया हयात ने सनसनी मचा रखी है. सोफिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इन दिनों सोफिया अपने पति व्लाद स्टैन्श्यू के साथ हनीमून मना रही हैं. दोनों मिस्र में अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं.

Let's talk about condomns. Part 1 #honeymoon #condoms

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

अभी हाल ही में सोफिया ने अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. जिसमें वो अपने पति के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. सोफिया ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें कोई तस्वीर बीच पर की है तो कई बेडरुम की तस्वीरें भी हैं.

साथ ही उन्होंने अपने बेडरुम से एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाला है जिसमें वो और उनके पति व्लाद स्टैन्श्यू कंडोम के बारे में बात कर रहे हैं. इसी वीडियो के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

लोगों ने इस दौरान लिखा कि अपने प्राइवेट मोमेंट्स को दुनिया के सामने लाना गलत है. कई लोग सोफिया को गालियां भी दे रहे हैं.

Beach..my baby..and the sea! Honeymoon day 1

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

सोफिया ने इसी साल 24 अप्रैल को हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक लंदन में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड व्लाद स्टैन्श्यू से शादी कर ली थी. आपको ये भी याद होगा कि कुछ दिनों पहले ही सोफिया ने बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के जरिए किए गए कंडोम के एड का समर्थन किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi