live
S M L

#MeToo : आलोक नाथ के खिलाफ जारी हुआ 6 महीने का असहयोग निर्देश, एक्टर ने जांच से किया था मना, पढ़ें

पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड में #MeToo अभियान की लहर दौड़ गई है जहां महिलाए अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रही हैं

Updated On: Feb 02, 2019 08:06 PM IST

Ankur Tripathi

0
#MeToo : आलोक नाथ के खिलाफ जारी हुआ 6 महीने का असहयोग निर्देश, एक्टर ने जांच से किया था मना, पढ़ें

बॉलीवुड में फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल तक में बाबूजी का किरदार निभा चुके आलोक नाथ हाल ही में #MeToo अभियान के दौरान चर्चा में आए थे. जहां आलोक पर लेखक-निर्देशक विनता नंदा ने दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने आलोक नाथ के साथ छह महीने का असहयोग निर्देश जारी किया है. इस दौरान इस फेडरेशन का कोई भी व्यक्ति आलोक के साथ काम नहीं करेगा.

आपको बता दें, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने यह घोषणा उस वक्त की, जब आलोक ने जांच के लिए मना कर दिया. इस दौरान आईएफटीडीए के चीफ अशोक पंडित ने बताया '' हमने अपनी साथी सदस्य विनता द्वारा शिकायत के बाद ये फैसला लिया है.'' उन्होंने कहा '' आलोक को यहां आईसीसी (आंतरिक शिकायत समिति) द्वारा तीन बार बुलाया गया था. लेकिन उन्होंने जांच में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था. जिस वजह से हमने ये फैसला लिया है.

[ यह भी पढ़ें: OMG: इस वजह से नहीं घट रहा विद्या बालन का वजन, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंका देने वाला खुलासा, पढ़ें ]

आपको बता दे, पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड में #MeToo अभियान की लहर दौड़ गई है जहां महिलाए अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रही हैं. सबसे पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्‍ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था और उसके बाद कई स‍ितारे बेनकाब हुए. जिसके बाद से इस अभियान में साजिद खान, अनु मलिक समेत कई बड़े सितारों का नाम सामने आया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi