live
S M L

Award: नाइटलाइफ अवार्ड्स 2018 में प्‍लेबैक सिंगर स्‍टेबिन बेन को मिला यह खास अवॉर्ड

स्‍टेबिन बेन को बेस्‍ट बॉलीवुड आर्टिस्‍ट तौर पर नवाजा गया है.

Updated On: Sep 25, 2018 10:55 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Award: नाइटलाइफ अवार्ड्स 2018 में प्‍लेबैक सिंगर स्‍टेबिन बेन को मिला यह खास अवॉर्ड

अपनी सुरीली आवाज से सबको झूमने में मजबूर कर देने वाले प्‍लेबैक सिंगर स्‍टेबिन बेन इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में दिल्‍ली में आयोजित नाइटलाइफ अवार्ड्स 2018 में स्‍टेबिन बेन को बेस्‍ट बॉलीवुड आर्टिस्‍ट तौर पर नवाजा गया है. गौरतलब है स्‍टेबिन बेन एक शानदार प्‍लेबैक सिंगर हैं. वह अपने शानदार गानों की वजह से कई बार यूट्यूब पर ट्रेंड हो चुके हैं.

Stebin Ben

Stebin Ben

इसके अलावा उनके फेमस गानों जैसे 'भीगी भीगी रातों में', 'ये जो हल्‍का हल्‍का सुरूर है' और सलमान खान की फिल्‍म 'रेस 3' के गाने 'सेल्‍फ‍िश' के जरिए अपने फैंस दिलों पर राज कर रहे हैं. 25 साल का यह यंग सिंगर अब तक 150 से अधिक अपने शो कर चुका है.

इतना ही नहीं स्‍टेबिन बेन भारत के बाहर अफ्र‍िका, अमेरिका, दुबई और चीन में भी अपने शानदार शो कर चुके हैं। इसके साथ ही वह दुनिया भर के कई म्‍यूजिक प्रोग्राम्‍स और अवॉर्ड फंक्शन में अपनी शानदार सिंगिंग का जलवा बिखेर चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi