live
S M L

Brawl : शान के लाइव कंसर्ट के दौरान हुआ विवाद, सिंगर पर फेकें गए पत्‍थर, जानिए क्या है पूरा मामला

इस विवाद के बीच शान ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा '' इस मामले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. किसी कलाकार के साथ ये करना गलत है''

Updated On: Oct 30, 2018 12:03 PM IST

Ankur Tripathi

0
Brawl : शान के लाइव कंसर्ट के दौरान हुआ विवाद, सिंगर पर फेकें गए पत्‍थर, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर शान हाल ही में असम के गुवाहाटी में लाइव कंसर्ट के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें बड़ी मुश्किलों से गुजरना पड़ा. जी हां शो के दौरान शान पर हमला हो गया. कार्यक्रम में मौजूद एक शख्‍स ने उन पर पत्‍थर और कागज के गोले फेंक दिए.

क्या है पूरा मामला

लाइव हिंदुस्तान की खबर के अनुसार शान के ऊपर ये हमला उस वक्त हुआ जब उन्होंने स्टेज पर बंगाली गानों को गाना शुरू किया. और इस विवाद को बढ़ता देख शान ने अपने कंसर्ट को बीच में ही छोड़ दिया. इस हमले में शान को कोई चोट नहीं आई है . सिंगर बिल्कुल सुरक्षित है. दर्शकों का कहना था कि ये असम है यहां बंगाली गाने नहीं चलते हैं. ''

[ यह भी पढ़ें : Video : फिटनेस के मामले में टाइगर श्रॉफ को टक्कर देती हैं उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ, देखिए वीडियो ]

इस विवाद के बीच शान ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा '' इस मामले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. किसी कलाकार के साथ ये करना गलत है.'' वहीं आयोजकों ने शान से माफी मांगी है साथ ही हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi